Best Romantic , Love Status for WhatsApp and Facebook in Hindi Font




इन बादलो का मिजाज, मेरे महबूब सा है,
कभी टूट कर बरसते है, कभी बेरुखी से गुजर जाते हैं...!!!


-----------------------------------------------------------------------------------------


दिल खींच कर अपना तेरे पहलू में रख दिया ,
क्या इतना कम है मोहब्बत की इंतिहा के लिये,.,!!!


-----------------------------------------------------------------------------------------

होंठ तप-तप के ऐसे सुर्ख़ हुए दिखते हैं
शरारे रख दिए हों जलती हुई अंगीठी से..!!



-----------------------------------------------------------------------------------------

मोहब्बत क्या है चलो दो लब्ज़ों में बताते है
तेरा मजबूर करना मेरा मजबूर हो जाना..!!


-----------------------------------------------------------------------------------------


हमने लिया सिर्फ होंठों से जो तेरा नाम
दिल होंठो से उलझ पड़ा कि ये सिर्फ मेरा है..!!!




-----------------------------------------------------------------------------------------


अपने होंठों से मुझको चख तो जरा
मैं भी शायद शराब हो जाऊँ,.,!!!


-----------------------------------------------------------------------------------------


होठों से लगाकर पी जाऊ तुम्हे.,.,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो तुम.,.,.,!!!


-----------------------------------------------------------------------------------------


लाल आँखे और होंठ शबनमी ,.,
पी के आये हो या खुद शराब हो ,.,!!!


-----------------------------------------------------------------------------------------


होंठ मिला दिए उसने मेरे होंठो से यह कह कर.,.,
अगर शराब छोड़ दोंगे तो ये जाम रोज मिलेगा..!!!


-----------------------------------------------------------------------------------------


उसके  होंठों को चूमा तो अहसास ये हुआ..
 एक पानी ही ज़रूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए.,..,!!!!


-----------------------------------------------------------------------------------------


है होंठ उसके किताबों में लिखी तहरीरों जैसे..,.!!
ऊँगली रखो तो आगे पढने को जी करता है.,..!! 
Best Romantic , Love Status for WhatsApp and Facebook in Hindi Font Best Romantic , Love Status for WhatsApp and Facebook in Hindi Font Reviewed by Ashish Awasthi on March 21, 2015 Rating: 5

4 comments:

  1. बहुत लाजवाब ... हर शेर पे वाह वाह निकल जाती है अपने आप ...

    ReplyDelete
  2. बहोत बहोत शुक्रिया जी :)

    ReplyDelete
  3. Lovely...herat touching :)

    ReplyDelete

Powered by Blogger.